पानी के कुंड में डूबने से विवाहिता की हुई मौत, मेडिकल बोर्ड से हुआ शव का पोस्टमार्टम 

पानी के कुंड में डूबने से विवाहिता की हुई मौत, मेडिकल बोर्ड से हुआ शव का पोस्टमार्टम 


सरदारशहर। तहसील के गांव पिचकराई ताल में घर में बनी पानी के कुंड में डूबने से एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने महिला के शव को पानी के कुंड से बाहर निकालकर तुरंत राजकीय अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। मृतका केशव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतका के पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष के लोगों के पहुंचने के बाद भानीपुरा तहसीलदार नीतीश कांत के आदेश पर भानीपुरा पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाया। मिली जानकारी के अनुसार सुषमा पत्नी सहीराम जाट उम्र 18 साल अपने ससुराल पिचकराई ताल में घर में बनी पानी के कुंड से पानी निकाल रही थी कि अचानक मिर्गी का दौरा आने से वह पानी के कुंड में गिर गई। परिजनों ने संभाला तो पानी के कुंड में विवाहिता को बाहर निकाला और तुरंत राजकीय अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता गाजवास गडाना निवासी रोहिताश जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि मेरी पुत्री का विवाह 21 फरवरी 2023 को पिचकराई ताल के सहीराम पुत्र भंवरलाल जाट के साथ हुआ था। मेरी पुत्री को बचपन से ही मिर्गी के दौरे आते हैं। मिर्गी का दौरा आने के कारण पानी के कुंड से पानी निकालते समय पानी के कुंड में गिरने से मेरी पुत्री की मृत्यु हो गई। परिवार के दोनों पक्षों ने कोई शक सुबाह नहीं जताया हैं। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर विवाहिता का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  विवाहिता की शादी को तीन महीनें के करीब होने पर मामले की जांच भानीपुरा तहसीलदार करेंगे।