जिला कलक्टर के निर्देश पर अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: 12 वाहन जब्त, 12 लाख का जुर्माना 

Apr 11, 2025 - 21:35
 0
जिला कलक्टर के निर्देश पर अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: 12 वाहन जब्त, 12 लाख का जुर्माना 


जयपुर टाइम्स, जयपुर, 11 अप्रैल 
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर अवैध खनन और खनिज परिवहन के विरुद्ध खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए 9 डंपर सहित 12 वाहन जब्त किए हैं। इन वाहनों पर 12 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।  

खनन अभियंता श्याम कापड़ी ने बताया कि बगरू, महला, भांकरोटा, गोविंदगढ़ और सेज थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। बगरू में 5, महला में 2, भांकरोटा में 1 डंपर और गोविंदगढ़ व सेज क्षेत्र से 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं। ये सभी वाहन बिना वैध ई-रवन्ना के चुनाई पत्थर का परिवहन कर रहे थे।  

कार्रवाई के बाद सभी जब्त वाहन संबंधित थानों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी अवैध खनन व परिवहन पर नियमित रूप से सख्त अभियान चलाया जाएगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।