जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या: सगाई टूटने से नाराज आरएसी जवान ने घर के बाहर मारी 7 गोलियां, थाने में किया सरेंडर

जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां आरएसी के जवान अजय कटारिया ने लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब शंकरलाल मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले। अजय ने SLR राइफल से ताबड़तोड़ 7 राउंड फायर किए, जिससे मौके पर ही शंकरलाल की मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी अजय ने फुलेरा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार अजय दिल्ली में आरएसी की 12वीं बटालियन में तैनात था और सोमवार रात ही जयपुर आया था। हत्या की वजह निजी रंजिश बताई जा रही है।
आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि शंकरलाल ने उसकी सगाई अपने रिश्ते की बहन से कराई थी, लेकिन कुछ दिनों में ही रिश्ता टूट गया। अजय का आरोप है कि युवती ने ब्रेकअप के बाद भी उसे धमकाना और परेशान करना जारी रखा, जिसमें वह शंकरलाल की भूमिका मानता था।
घटना के बाद पुलिस ने मौके से खाली कारतूस जब्त किए और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस अब हत्या के पीछे की गहराई से जांच कर रही है।