कायमखानी समाज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा 

Dec 1, 2024 - 21:25
 0
कायमखानी समाज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा 


जयपुर टाइम्स 
चूरू। जिला कायमखानी छात्रावास में कायमखानी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बशीर खान आसलु और मुंशी खां चूरू ने संयुक्त रूप से की। बैठक में राजस्थान कायमखानी महासभा के चुनाव से संबंधित आवश्यक विचार विमर्श कर कार्यकारिणी के गठन के लिए विचार विमर्श किया गया। चूरू जिले के गांव ओर शहरों से पूर्व में सदस्यता ग्रहण कर चुके व्यक्तियों की ओर से वोटिंग/सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी बनाने पर विचार हुआ। बैठक में मुंशी खां, बशीर खां, मजीद खां, गनी खां, रफीक खां राजपुरा, आरिफ खां उपप्राचार्य, नूरे खां रिटायर्ड आबकारी निरीक्षक, मुबारिक खां, इलियास खान, मैनूद्दीन खान,भंवरू खां ठेकेदार, उम्मेद खान, दाऊद खां, नियाज़ खान, हबीब खान, शमशेर भालू खान इसके अलावा अनेक लोग उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।