जयपुर टैंकर ब्लास्ट: 13 मौतें, दर्दनाक कहानियों ने झकझोरा  

Dec 22, 2024 - 22:16
 0
जयपुर टैंकर ब्लास्ट: 13 मौतें, दर्दनाक कहानियों ने झकझोरा  

जयपुर | 8 घंटे पहले 

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे ने कई दर्दनाक कहानियां पीछे छोड़ दी हैं। हादसे में बाल-बाल बचे लोगों की दहशत और पीड़ित परिवारों का दर्द दिल दहला देने वाला है।  

पहली कहानी:
नरेश मीणा, जो स्लीपर बस में थे, धमाके के बाद शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि बस आग का गोला बन गई थी। उनके साथ कई साथी झुलस गए, और नरेश खुद बुरी तरह घायल हैं।  

दूसरी कहानी: 
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी ट्रक ड्राइवर संजेश यादव के सिर्फ अवशेष पोटली में मिले। डीएनए टेस्ट से उनकी पहचान हुई। भाई इंद्रजीत ने बताया कि हादसे के वक्त संजेश अपने ट्रक के साथ ट्रैफिक में फंसे थे।  

यह हादसा न केवल जान-माल का नुकसान है, बल्कि इससे जुड़े हर व्यक्ति के जीवन में गहरी चोट छोड़ गया है। पुलिस और प्रशासन हादसे की जांच में जुटे हैं।  

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।