प्रधान कोटे से निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का किया उद्घाटन

बहरोड़। पंचायत समिति बहरोड की ग्राम हमीदपुर में सात लाख रुपए की लागत से प्रधान कोटे से निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन मोहित यादव अध्यक्ष अलवर क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि सरोज बस्तीराम यादव प्रधान पंचायत समिति के द्वारा संपन्न हुआ। ग्राम हमीदपुर में कार्यक्रम के दौरान सांसद भूपेंद्र यादव केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के पिता श्री कदम सिंह जी के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर मुख्य वक्ता बस्तीराम यादव एडवोकेट ने २ मिनट का मौन कर सांसद के पिता श्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की तथा साफा माला कार्यक्रम को स्थगित किया जिस पर हजारों ग्रामवासियों में खड़े होकर सांसद के पिता श्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा परिजनों को संबल देने की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर प्रधान सरोज यादव, मोहित यादव, प्रशांत यादव मंडल अध्यक्ष, सीताज सरपंच, जयपाल यादव, जसवंत सिंह, सुरेश चंद्र भेड़ी, अमर सिंह, रमेश रोहतास पार्षद, विक्रम यादव, मनोज यादव एडवोकेट, उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता बस्तीराम यादव ने ठाकुर के स्थान के सामने मैदान में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु ₹1000000 दस लाख रुपए की प्रधान कोटे से घोषणा की।