मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव में गूंजा भारत का MICE विज़न, राजस्थान बना आकर्षण का केंद्र

मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव में गूंजा भारत का MICE विज़न, राजस्थान बना आकर्षण का केंद्र


जयपुर टाइम्स 
जयपुर(कासं.)। जयपुर में आयोजित 'मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव 2025' में भारत की MICE (मीटिंग्स, इन्सेन्टिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) इंडस्ट्री को आर्थिक विकास और रोजगार का प्रमुख स्रोत मानते हुए इसे वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में मंथन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन मंत्रालय, राजस्थान सरकार और फिक्की के संयुक्त प्रयास से 14वें ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार (GITB) के अवसर पर किया गया। पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत का MICE क्षेत्र उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों के साथ एक मजबूत आर्थिक इंजन बनेगा। उन्होंने बताया कि देश में कम से कम 10 शहरों को वैश्विक MICE डेस्टिनेशन में शामिल करने का लक्ष्य है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने पर्यटन को सिर्फ प्रचार नहीं, बल्कि विकास की अनिवार्यता बताया और राज्यों के बीच समन्वय पर जोर दिया। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान अब सिर्फ हेरिटेज डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि एक उभरता हुआ MICE और कॉन्सर्ट टूरिज्म हब है, जहां अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर, बेहतर कनेक्टिविटी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में 300 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव सुमन बिल्ला ने 2035 तक भारत को शीर्ष वैश्विक MICE डेस्टिनेशन बनाने की रणनीति साझा की। भारत का MICE बाजार 2024 में 49,000 मिलियन डॉलर के पार पहुंच चुका है और 2030 तक इसके दोगुना होने की उम्मीद है। आगामी 5-6 मई को जीआईटीबी का आयोजन जेईसीसी, जयपुर में होगा जिसमें 55 देशों के 280 अंतरराष्ट्रीय खरीदार भाग लेंगे।