बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला में डॉक्टरोंं ने रखे विचार ओर सभी को किया जागृत
- चिकित्सकों की टीम के स्वागत के साथ कार्यशाला का हुआ समापन
अलवर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अलवर तथा वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिन की बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबन्धन पर कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ।
आईएमए अलवर के सचिव डॉ. विजय सिंह चौधरी ने बताया कि 26 एवं 27 अगस्त को बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के परिसर में स्थित आईएमए हाल में किया गया। शनिवार को गणेश जी का दीपक जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। जहां सभी स्पीकर्स एवं टीम मेम्बर्स का माल्यार्पण द्वारा स्वागत आईएमए अलवर अध्यक्ष डॉ. एस.सी.मित्तल ने किया। उन्होंने कहा कि अलवर से इस पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है। ये अलवर के लिए गौरव का विषय है। शनिवार को प्रारंभ में नर्सिंग कर्मचारी को तथा शाम को चिकित्सकों को बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई तो साथ ही पीपीटी के माध्यम से नुक्कड़ नाटक द्वारा सभी को जागृत किया गया। सभी से खेल खेल में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया।
कार्यक्रम संयोजक मित्तल हॉस्पिटल के प्रशासक गिरीश गुप्ता ने बताया कि दिल्ली से आई टीम में डॉ अनुपम सचदेवा चेयरमैन आईसीएच श्रीगंगाराम हॉस्पिटल से डॉ मनोरंजन होता,- एडवाइजर एस सी जी जे एवं पूर्व एडवाइजर मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज, डॉ अनुभूति झा - श्री गंगाराम हॉस्पिटल, सर्वेश प्रताप माल - सीनियर मैनेजर (एस सी जी जे ), कमल सक्सेना - मैनेजर - (एस सी जी जे ), एवं शेखर सिंह एसोसिएट मैनेजर (एस सी जी जे ) ने आकर विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. अनुपम सचदेवा ने भी अपने विचार रखे।
आईएमए अलवर सचिव डॉ. विजय सिंह चौधरी ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान तथा राजस्थान आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम.एन.थरेजा सहित डॉ.सुधीर गुप्ता, डॉ.कुमुद गुप्ता, डॉ. के. सी.गागल, डॉ. हनी निश्छल, डॉ.के. सी .गुप्ता, डॉ. गीता मालिक, डॉ. राजेंद्र मालिक, डॉ. अनिल बांगा, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. दिलीप सेठी, डॉ. सुरेश शर्मा, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. मुनेन्द्र गोयल, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. योगेश उपाध्याय, डॉ.बी.के.सैनी, डॉ.राजेश शर्मा, डॉ.कवर सिंह, डॉ. मुकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे।