क्षेत्र के दर्जन भर गांव में एसडीएम व उपप्रधान ने खेतों में जाकर फसल खराबे का किया निरीक्षण

सरदारशहर। तहसील क्षेत्र के 1 दर्जन से ज्यादा गांवों में किसानों के बीच पहुंचकर एसडीएम विजेंद्र सिंह व पंचायत समिति उपप्रधान केसरीचंद शर्मा अपनी टीम के साथ फसल खराबे का निरीक्षण किया। एक दर्जन से ज्यादा गांवों में फसलों का निरीक्षण कर सरकार से उचित मुआवजा दिलाने को लेकर किसानों को आश्वासन दिया। एसडीएम विजेंद्र सिंह व पंचायत समिति उपप्रधान केसरीचंद शर्मा ने गांव पुलासर, कामांसर, बरड़ासर, जीवनदेसर, दल्लूसर, रोलासर, तोलासर, राणासर, भाटवाला सहित एक दर्जन से ज्यादा गांवों की रोही में फसलों का निरीक्षण किया। फसल का निरीक्षण करते हुए प्रधान केसरीचंद शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों पाला पड़ने से फसलों पर बर्फ जमने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए फसलों का निरीक्षण एसडीएम के साथ किया गया है। एसडीएम को कहा गया है कि रिपोर्ट बनाकर जिला कलेक्टर को भिजवाए। उसके बाद सरकार से किसानों के नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। किसानों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कैसे हो उसको लेकर सरकार से बात करके किसानों को राहत देने का काम किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम विजेंद्र सिंह ने कहा कि तहसील क्षेत्र के 1 दर्जन से ज्यादा गांवों का हमारे द्वारा उप प्रधान केसरीचंद शर्मा के साथ निरीक्षण किया गया है। जिसमें रबी की अगेती फसल व पछेती फसल में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। उसको लेकर हमारे द्वारा रिपोर्ट बनाकर जिला कलेक्टर को भिजवाया जाएगा। सरकार से जो भी किसान के नुकसान की भरपाई को लेकर प्रयास किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान भानीपुरा तहसीलदार नितेश कुमार, तहसीलदार कमलेश कुमार, महमूद खान, एडवोकेट श्योलाल गोदारा, देवीलाल भाकर राजू सारण सहित अनेक ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को फसल खराबे का निरीक्षण करवाकर सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।