विशाल संत सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, उमड़ा जनसैलाब
विराटनगर। कस्बे के निकटवर्ती कुकडेला भामोद में सोमवार को विशाल संत सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे।वही कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता महेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन अवधेशदासजी महाराज जयपुर की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। सम्मेलन में संत प्रकाशदास जी ने भक्तिमय तथा देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम में समा बांध दिया। इस दौरान भारत माता के जयकारों के साथ भगवान श्री राम के जयकारे लगाकर क्षेत्र को गुंजायमान किया।कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत बड़ी संख्या में संत गण मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित अनेकों संतों ने अपने-अपने आशीर्वचन दिए वहीं कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत अनेको जनप्रतिनिधि लोग भी रहे मौजूद, इस दौरान विधानसभा विराटनगर क्षेत्र व दूरधराज के लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रसादी भी पाई । वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत कलाकारों के द्वारा सुंदर संजीव झाकियां की प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में विराटनगर पूर्व विधायक डॉ फूलचंद भिंडा, रामसिंह सैनी, बीएल जाट, जगन चौधरी, जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागना सहित अनेकों भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।