हरियाणा में कारोबारी परिवार ने सामूहिक सुसाइड किया: 20 करोड़ के कर्ज से थे परेशान, पंचकूला में कथा सुनने के बाद कार में खाया जहर
हरियाणा के पंचकूला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कारोबारी परिवार के सात लोगों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, मां-विमला, पिता-देशराज, बेटा हार्दिक (14), और जुड़वां बेटियां हिमशिखा व दलिशा (11) शामिल हैं। सभी ने घर के बाहर खड़ी कार में जहर खाया।
सोमवार को यह परिवार बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने गया था। लौटते समय कार में ही सामूहिक सुसाइड कर लिया। घटनास्थल से दो पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था, "मैं बैंकरप्ट हो चुका हूं, मेरी वजह से ही सब हुआ है। ससुर को कुछ मत कहना।"
प्रवीण पर करीब 20 करोड़ का कर्ज था और उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। पहले स्क्रैप फैक्ट्री चलाते थे, फिर देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का काम शुरू किया जो घाटे में चला गया। फिलहाल टैक्सी चला रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक के ससुर का आरोप है कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही।