अस्पताल में प्रदान किया सामान 

Jul 28, 2023 - 13:41
 0
अस्पताल में प्रदान किया सामान 


सुजानगढ (नि. स)। भामाशाह  एवं समाज सेवी हाजी अब्दुल करीम खींची ने न्यामत अब्दुल करीम खींची शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,चांद बास सुजानगढ़ में लाखों रुपए का सामान प्रदान किया है। खींची ने बताया कि कूलर, दो बड़ी आलमारी, चार रैंक, एक फ्रीज, और एलसीडी चैम्बर , बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए चैंबर कमरा बनवाने का भी कार्य शुरू करवा दिया है। हाजी अब्दुल करीम खींची से दो दिन पहले ही जरूरत पड़ने पर अस्पताल द्वारा मांग की गई थी। हाजी अब्दुल करीम खींची ने मोहमद अली अगवान और रफीक अगवान को भेज कर अस्पताल में यह सामान प्रदान किया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।