दौसा में भीषण सड़क हादसा: खाटूश्याम से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत, 10 से ज्यादा घायल

दौसा में भीषण सड़क हादसा: खाटूश्याम से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत, 10 से ज्यादा घायल

राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार सुबह लगभग 3:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-148 पर सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी। हादसे में 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी मृतक और घायल उत्तर प्रदेश के एटा और फिरोजाबाद जिलों के रहने वाले हैं।

एटा के जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि असरौली (एटा) गांव से करीब 45 श्रद्धालु दो पिकअप में खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद लौटते समय यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को वजह माना जा रहा है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।