गुढा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में शोक

Jul 25, 2024 - 10:17
Jul 25, 2024 - 10:19
 0

 गुढा /नाटास गांव से गोलवा जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन ने बलवीर सिंह को टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई जिससे घर में कमाने वाला बलबीर सिंह था और गांव वालों ने बताया की बहुत मेहनत करने वाला था बालवीर के भाई शीश राम ने बताया काम के मामले में लोग सुबह जल्दी आकर ले जाते थे सी आई राम मनोहर ने का जगह-जगह सीसी कैमरे में चेक कर के उचित कार्रवाई अज्ञात वाहन के खिलाफ की जाएगी उसके बाद बालवीर को पोस्टमार्टम के लिए गुढा हॉस्पिटल भिजवाया सीआई राम मनोहर ने बताया किसी भी प्रकार की सुविधा अगर मिलती है बलबीर सिंह कि माता जी को मैं दिलवाऊंगा श्रवण कुमार मीणा महेश शीशराम नरेंद्र राकेश प्रकाश अनिल मोहर सिंह संदीप झाझडिया मनोज घीसाराम सुनील अजय जयपाल रघुवीर उत्तम राम सिंह गुढा पुलिस सीआई राम मनोहर राजपाल होशियार सिंह संदीप महावीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।