ऑटो टिपर में लगाए गए जीपीएस, कचरा संग्रहण की होगी लाइव ट्रैकिंग जिला कलक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला के निर्देश पर निगम आयुक्त ने किया बाजार का दौरा

Oct 24, 2024 - 21:03
 0


अलवर। शहर के सभी 65 वार्डों में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए जाने वाले ऑटो टिपर्स की अब लाइव मॉनिटरिंग हो सकेगी। इसके लिए नगर निगम की ओर से ऑटो टिपर्स में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है गुरुवार को पहले दिन 20 ऑटो टिपर्स में जीपीएस सिस्टम लगाया गया। शीघ्र ही सभी ऑटो टिपर्स में जीपीएस सिस्टम एक्टिव कर दिया जाएगा जिससे अधिकारी ऑटो टिपर्स की लोकेशन चेक कर सकेंगे। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही की संभावना खत्म हो जाएगी जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला के निर्देश पर नगर निगम की ओर से जीपीएस सिस्टम लगाए जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि अतुल्य अलवर स्वच्छ अलवर अभियान के तहत सफाई व्यवस्था में लगातार सुधार किया जा रहा है। समय-समय पर जिला कलेक्टर द्वारा प्राप्त निर्देशों की पालना हो रही है। इसी कड़ी में गुरुवार से ऑटो टिपर्स में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है।
वहीं, अतुल्य अलवर स्वच्छ अलवर अभियान के तहत जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला की ओर से प्राप्त निर्देशों की पालना में गुरुवार को नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने होप सर्कस और घंटाघर क्षेत्र का निरीक्षण किया और यहां दुकानदारों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने के निर्देश दिए साथ ही नगर निगम आयुक्त ने दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि बाजार में खरीदारी के लिए आते समय घर से कपड़े अथवा जूट का बैग साथ लेकर आए, ताकि पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना पड़े वही, अतुल्य अलवर स्वच्छ अलवर अभियान के तहत गुरुवार को शहर के कुश मार्ग, लादिया मोहल्ले, कचहरी परिसर व तिजारा पुलिया इलाके में फॉगिंग करवाई गई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।