51 किलो की फूलमाला से किया गोविन्द का स्वागत 

Aug 4, 2023 - 16:58
 0
51 किलो की फूलमाला से किया गोविन्द का स्वागत 


चूरू। सीमावर्ती बिरमसर टोल पर प्रदेश सचिव मुस्ताक खान के नेतृत्व में सेंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का इक्यावन किलो की माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। 
इस मौके पर मुस्ताक खान ने कहा कि डोटासरा की चूरू में लोकप्रियता व बढ़ती सक्रियता से राजेंद्र राठौड़ घबरा गए हैं। जबकि  डोटासरा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में चूरू से राजेंद्र राठौड़ को पटखनी देकर ही रहेंगे। इस अवसर पर पार्षद अंजनी शर्मा, आरजीपीआरएस राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द बाघ,वक्फ बोर्ड अध्यक्ष आजम खान,यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, तहसील उपाध्यक्ष पुलकित चौधरी, सरपंच रामनिवास कड़वासरा, सरपंच विजेंद्र सिंह, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव शराकत अली, सलीम काजी,  पार्षद यासिन खान , पार्षद विजय सारस्वत, अंजार खान, अजीज अली, जाबिर खान, हरी सैनी, रामलाल शर्मा, अंकित शर्मा, किसन पड़िहार, असलम सोलंकी, इनायत खान, आसिफ खान इसेखानी, मोशिम खान, सकील खान, सद्दाम खान, अरशद खान, सलीम ख़ान, इकराजखान, इलियास, बबलू खान, शारुक ख़ान, इमरान मोंटी व प्रीतम आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।