स्वच्छता व स्वास्थ्य की दी जानकारी व जर्सी का किया वितरण

Jan 13, 2025 - 20:45
 0
स्वच्छता व स्वास्थ्य की दी जानकारी व जर्सी का किया वितरण

अलवर। रोटरी क्लब अलवर ने रोटरी पैन प्रोजेक्ट के तहत वाश इन स्कूल के अवसर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की जानकारी के साथ जर्सी का वितरण किया। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3053 के पेन प्रोजेक्ट "वाश इन स्कूल" के तहत राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, खेरली सैयद गांव में विकास गुप्ता (Hopewell) ने बताया कि स्वच्छता सभी के जीवन में बहुत जरूरी है। संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु बच्चों को जागरूक किया अमित छाबड़ा ने बच्चों को मोबाइल को पढ़ाई के लिए ही यूज करना चाहिए एवं पॉल्यूशन को दूर करने के लिए अपने घर से कपड़े का थैला ले जाना चाहिए और प्लास्टिक थैली का उपयोग नहीं करना चाहिए। अध्यक्ष दीपक कट्टा ने स्कूल के बच्चों को बताया कि आप सभी देश के भविष्य है आपकी मेहनत और आपकी सफलता न केवल आपके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन सकती है। अंत में स्कूल के प्रिन्सिपल एवं अध्यापकगण को धन्यवाद दिया इसके साथ-साथ स्कूल में 112 जर्सी का वितरण किया गया और अमित छाबड़ा की तरफ से बच्चों को गर्म टोपे उपलब्ध कराये गये। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब अलवर के अध्यक्ष दीपक कट्टा, सचिव मुकुंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष बी डी अग्रवाल, अमित छाबड़ा, विकास गुप्ता उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।