पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह व कैबिनेट मंत्री जूली ने किया योजनाओं के ब्रोशर का विमोचन 

May 10, 2023 - 16:54
 0
पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह व कैबिनेट मंत्री जूली ने किया योजनाओं के ब्रोशर का विमोचन 

अलवर । पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की फ्लैगशिप एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को दर्शाने वाले दो ब्रोशरों का विमोचन किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि इन दोनों ब्रोशरों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की 30 फ्लैगशिप एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को समाहित किया गया है जिससे आमजन विभाग की इन योजनाओं में पात्रता, देय लाभ, आवश्यक दस्तावेज व आवेदन करने का तरीका ब्रोशर के माध्यम से जान सकेंगे तथा इन योजनाओं का जागरूक रहकर लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, कविता यादव, डी सी मीणा, राजेश कुमार सिद्ध सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।