खेजड़ा उत्तरादा में किसान नेता छगनलाल चौधरी का स्वागत

Apr 16, 2025 - 20:24
 0
खेजड़ा उत्तरादा में किसान नेता छगनलाल चौधरी का स्वागत


जयपुर टाइम्स
सरदारशहर(निस)। शहर के निकटवर्ती गांव खेजड़ा उत्तरादा में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महामंत्री कामरेड छगनलाल चौधरी का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें किसान सभा के तहसील अध्यक्ष भुगानाराम जाखड़ मंत्री काशीराम सारण, कुमाराम, सावरमल डूडी, महेन्द्र मेघवाल समारोह में पहुंचे। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने 51000₹ का सहयोग किया और गांव में किसान सभा की 11 सदस्य ग्राम कमेटी का निर्माण किया। कमेटी में बनवारीलाल स्वामी (अध्यक्ष ), मनफूल सारण(मंत्री), भंवरलाल शर्मा (संयुक्त मंत्री), लालचंद बाना(सयुक्त मंत्री), इमिलाल मुंड, हड़मानाराम पांडिया (उपाध्यक्ष), भादर बरोड़, सीताराम नाई, लालचंद लुहार, गौरीशंकर बाना, रामलाल पांडिया, मंगलाराम बाना कमेटी बनाई गई। इस अवसर छगनलाल चौधरी ने बताया कि सरकार की किसान विरोधी नीतियो को लागू नहीं होने दिया जाएगा। सरकार कंपनी को खुल छूट देकर किसानों के साथ धोखा कर रही है, किसान सभा किसानों की बिजली, पानी, बीमा क्लेम के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। इस अवसर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।