एनएच 52 पर टैंकर पलटा, केमिकल फैलने से हाईवे जाम  

Nov 16, 2024 - 21:23
 0
एनएच 52 पर टैंकर पलटा, केमिकल फैलने से हाईवे जाम  

 

जयपुर टाइम्स, चूरू। 
चूरू जिले में एनएच 52 पर झंकार होटल के पास केमिकल से भरा टैंकर पलटने से हड़कंप मच गया। हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर अचानक एक पशु आ गया। ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया, जिससे हाईवे तीन से चार घंटे तक जाम रहा।  

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मिट्टी और पानी डालकर केमिकल को फैलने से रोकने की कोशिश की। टैंकर के ड्राइवर करताराम, जो बाड़मेर का रहने वाला है, ने बताया कि वह गुजरात से डीपीआर ऑयल लेकर दिल्ली जा रहा था। हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें आईं।  

घटना के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। रात को क्रेन की सहायता से पलटे हुए टैंकर को हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल हुआ। इस दौरान, कोतवाली और सदर पुलिस को घटना की जानकारी नहीं थी, जिससे राहत कार्य में देरी हुई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।