पेड़ों की कटाई छटाई के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए काटी जायेगी पेड़ की टहनियां

Jun 27, 2024 - 22:17
 0


फुलेरा (राजकुमार देवाल) बरसात में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर विभागीय अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। विद्युत फीडर के लाइन से लगे पेड़ों की टहनियों को काटा जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके। कई जगहों पर पेड़ बड़े होने के चलते बिजली के तार टहनियों के बीच से गुजरे हुए हैं। टहनियों के बीच तारों के होने से हल्की हवा चलने पर ब्रेक डाउन की समस्या बनी रहती है। कई बार बिजली के तार भी टूट जाते हैं। जिससे घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद रहती है। ऐसे में वर्षा के दिनों में पेड़ों की वजह से बिजली सप्लाई बाधित न हो इसके लिए पेड़ों की टहनियों की कटाई शुरू कर दी गई है। कनिष्ठ अभियंता उमेश यादव ने बताया ट्रिपिंग मरम्मत सुधार कार्य व टहनियों की कटाई अभियान चलते 220 केवी फुलेरा से निकलने वाले 33 केवी व 33 केवी से निकलने वाले सभी 11 केवी रीको फीडर बंद रहेंगे । जिससे शुक्रवार को अनु बिहार, रीको,मेंन मार्केट,गंगौरी बाजार,जोबनेर रोड,बालाजी, काचरोदा,क्षेत्र की सप्लाई प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 9:00 बजे तक करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । बता दें कि बरसात के दिनों में आंधी व बरसात आने पर अक्सर बिजली गुल हो जाती है और पूरी पूरी रात बिजली गायब रहती है। बिजली कटने पर लोगों को उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो जाता है। इसकी एक खास वजह पेड़ों के पास से गुजरने वाले तार डालियों में फंस कर टूटना होता है । जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।