भाजपा सरकार पर बरसे डोटासरा
जयपुर टाइम्स
जयपुर। राजस्थान में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी और कानून व्यवस्था कायम रखने में भाजपा सरकार विफल रही है। उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं से जनता ने दूरी बना ली है। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की समीक्षा के अवसर पर व्यक्त किए। डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता से एमएसपी पर बाजरे की खरीद करने, गेहूं पर एमएसपी पर बोनस देकर 2700 रुपये में खरीद करने, किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 12000 रुपये देने, 1500 रुपये पेंशन देने सहित अनेक वादे किए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बंद नहीं होंगी। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ोसी राज्य हरियाणा के बराबर किए जाएंगे, किसानों की भूमि नीलाम नहीं होगी, किन्तु भारतीय जनता पार्टी के 10 माह के शासन में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, इंदिरा रसोई योजना, किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में छूट देने की योजना को बंद कर दिया गया है।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति