क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है - यादव

बहरोड। ग्राम बालपुरा में बाबा खड्गा स्वामी के भंडारे में मुख्य अतिथि किसान नेता बस्तीराम यादव एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि बहरोड ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर सरपंच उदय सिंह यादव, डॉक्टर जयपाल यादव, सोताज सरपंच श्री वेद कृष्णा श्री सुरेश चंद्र भेड़ी सरपंच मुकेश चंद यादव रोहतास पार्षद अमित जगा विजेंद्र अपसरपंच दिनेश पांच शक्ति सिंह यादव सुधीर यादव इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण एवं महिलाएं तथा युवा उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि बस्तीराम यादव ने प्रधान कोटे से 5 लाख रुपए के शमशान की चारद्वारी एवं इंटरलॉकिंग विकास कार्य करने की घोषणा की।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।