डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं— "भारत हमले नहीं भूलता": पहलगाम आतंकी हमले पर जताया गुस्सा, कहा- PM मोदी देंगे करारा जवाब

डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं— "भारत हमले नहीं भूलता": पहलगाम आतंकी हमले पर जताया गुस्सा, कहा- PM मोदी देंगे करारा जवाब

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायराना हरकत बताते हुए सख्त प्रतिक्रिया दी है। जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि निर्दोष और निहत्थे टूरिस्ट पर हमला नहीं किया जाना चाहिए था। भारत अपने नागरिकों और मेहमानों पर हुए हमलों को कभी नहीं भूलता।

दीया कुमारी ने कहा, "यह नया भारत है। जो हमारे देश पर वार करता है, उसे जवाब भी उसी भाषा में मिलता है। पीएम नरेंद्र मोदी आतंकियों को माकूल जवाब देंगे और जो भी इस हमले में शामिल है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।"

उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दोहराया कि आतंकियों और अलगाववादियों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे, भारत उनके हर इरादे को नाकाम करेगा।