उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने आयुर्वेद कॉलेज और आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने आयुर्वेद कॉलेज और आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

 

जयपुर, 17 अप्रेल। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने गुरूवार को  आयुर्वेद कॉलेज, जयपुर एवं राजकीय आयुष चिकित्सालय, प्रताप नगर का औचक निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इनमें सुधार लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण में अस्पताल में रोगियों को औषधि वितरण में अव्यवस्था और साफ-सफाई की कमी मिली। पेयजल का वाटर कूलर खराब पाया गया तथा महाविद्यालय में विद्यार्थियों की कक्षा में शिक्षण कार्य में भी लापरवाही पाई गई, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद उप सचिव,सावन कुमार चायल को प्राचार्य एवं अन्य जिम्मेदार कार्मिकों  के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री ने विगत दिनों  आउटडोर में आए रोगियों से दूरभाष कर उनके स्वास्थ्य का फीडबैक लिया तथा सुनिश्चित किया कि उन्हें समुचित चिकित्सा सेवाऐं प्रदान की जा रही हैं।