विद्यार्थियों के लिए तृतीय भाषा उर्दू पढ़ाने की मांग

Mar 26, 2023 - 15:54
 0
विद्यार्थियों के लिए तृतीय भाषा उर्दू पढ़ाने की मांग

विराटनगर।कस्बे के निकटवर्ती बागावास अहिरान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए तृतीय भाषा उर्दू पढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि गांव के इच्छुक छात्र छात्राओं को तृतीय भाषा उर्दू का संचालन किया जाकर पढ़ाया जाए।इस दौरान प्रधानाचार्य कमलेश कुमार यादव ने आश्वासन देते हुए कहा है  कि उच्च अधिकारियों को अवगत करवाए जाकर जल्द राहत प्रदान की जाएगी। इस दौरान असलम पंच,लियाकत अली ,रज्जाक खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।