जिला मुख्यालय जाने वाली सड़क का 20 किलोमीटर तक अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण करवाने की मांग, बस ऑपरेटर संघ ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन, तेज आंदोलन करने की दी चेतावनी, चूरू से सरदारशहर तक 48 करोड़ की लागत से बन रही है 48 किलोमीटर सड़क

Aug 2, 2023 - 15:54
 0
जिला मुख्यालय जाने वाली सड़क का 20 किलोमीटर तक अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण करवाने की मांग, बस ऑपरेटर संघ ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन, तेज आंदोलन करने की दी चेतावनी, चूरू से सरदारशहर तक 48 करोड़ की लागत से बन रही है 48 किलोमीटर सड़क

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र से जिला मुख्यालय जाने वाली 55 किलोमीटर की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य 48 करोड़ की लागत में 48 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। इस सड़क का टेंडर दो फर्मो को दिया गया है। जबकि चूरू से उदासर तक कार्य करने वाली फर्म अपना कार्य लगभग पूर्ण कर चुकी है। लेकिन सरदारशहर से उदासर तक 20 किलोमीटर सड़क का कार्य लगभग अधूरा पड़ा हुआ है। अधूरे कार्य से परेशान होकर सरदारशहर बस ऑपरेटर संघ के बैनर तले बुधवार को एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए अधूरे पड़े कार्य को जल्द पूरा करवाने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सरदारशहर से उदासर तक 20 किलोमीटर सड़क 20 करोड़ रूपए से बनेगी जिसका कार्य अभी कछुआ गति से चल रहा है। जिसके कारण वाहन चालकों को चूरू जाने लिए वाया भालेरी देकर जाना पड़ता है। लेकिन ठेकेदार के द्वारा कार्य बंद कर रखा है। जिसके कारण इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे पड़े हुए है। जिसके कारण हादसे होते रहते है। संगठन के द्वारा ज्ञापन देने के बाद एसडीएम ने कहा कि अधूरी सड़क का निर्माण जल्द कार्य पूर्ण किया जायेगा। संगठन के सदस्यों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण हर रोज वाहन खराब हो रहे है। अगर समय रहते हुए सड़क का कार्य जल्द पूर्ण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया। इस मौके पर मनीराम स्वामी, मेजर खान, रोहिताश डूडी, रमेश सैनी, गजांनद पारीक, विक्रमसिंह, मालक सिंह, कासम खान सहित अनेक बस ऑपरेटरों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

7 मीटर चौड़ी सड़क और 1.5-1.5 मीटर के सोल्डर बनेंगे

सरदारशहर पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन मंडार ने बताया कि सड़क की चौड़ाई 7 मीटर और साइड में दोनों तरफ 1.5-1.5 मीटर के सोल्डर बनेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ फर्मे कार्य कर रही है। इस सड़क के कार्य पूर्ण करने का 8 से 10 महीने का समय था। लेकिन बरसाती मौसम होने के कारण कुछ देरी हो रही है। जल्द कार्य पूर्ण करवाने का प्रयास कर रहे है। उन्होने बताया कि सरदारशहर से उदासर तक 20 करोड़ की लागत से 20 किलोमीटर व चूरू एक्सईएन कार्यालय के अंतर्गत चूरू सीमा में 28 करोड़ की लागत से 28 किलोमीटर तक बनेगी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत 48 करोड़ की लागत से 48 किलोमीटर तक सड़क बनेगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।