देहरादून में प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग 2.0 का भव्य समापन 

Dec 14, 2024 - 21:06
 0
देहरादून में प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग 2.0 का भव्य समापन 

जयपुर टाइम्स।  
देहरादून। प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (सीजन 2) का ग्रैंड फिनाले 8 दिसंबर 2024 को देहरादून के लीला मैरिज गार्डन में भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। एसपीएसएल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में देशभर के खिलाड़ियों ने 5 से 8 दिसंबर तक हिस्सा लिया।  

विजेताओं की सूची  
लीग के विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया:  
- ओपन डबल्स:पृथ्वी शेखर और करनदीप  
- 80+ कैटेगरी: प्रदीप पंत और संचित जैन  
- 100+ कैटेगरी: गौरव भार्गव और आलोक भटनागर  
- 120+ कैटेगरी: दीपंकर चक्रवर्ती और कर्नल एस.एस. सोम  
- मिक्स्ड डबल्स: योगेश शाह और नीलम चोपड़ा  

टीम चैंपियनशिप  
टीम चैंपियनशिप में जयपुर की पिंक वॉरियर्स ने खिताब जीतते हुए ₹1 लाख नकद पुरस्कार हासिल किया, जबकि उपविजेता कोर्ट कमांडर्स को ₹50,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।  

विशेष पुरस्कार  
- महिला खिलाड़ी: निकुंज कमल 
- 50 वर्ष से कम आयु का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: वत्सल गांधी (उदयपुर)  
- 50 वर्ष से अधिक आयु का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: गौरव भार्गव (जयपुर)  
- टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: पृथ्वी शेखर 

आगामी आयोजन 
एसपीएसएल फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र सिंह ने घोषणा की कि इंजीनियर्स प्रीमियर टेनिस लीग (सीजन 3) का आयोजन 10-13 अप्रैल 2025 को जयपुर के जय क्लब में किया जाएगा।  

इस लीग का आयोजन वी-मार्क केबल्स, गैलियम इक्विपमेंट और डनलप जैसे प्रमुख ब्रांड्स के सहयोग से किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।