दा रामेश्वरम सेवा संस्थान ने आश्रम में कम्बल वितरित किए

जयपुर टाइम्स
चाकसू :- चाकसू उपखंड क्षेत्र में बढ़ती सर्दी को लेकर दा रामेश्वरम सेवा संस्थान की और से बुधवार को चाकसू शीतला माता आश्रम में कंबल वितरित किए गए। जिसमे (फाउंडर विकास शर्मा, दक्ष शर्मा) पार्षद दिनेश शर्मा ,अमित शर्मा , मुकेश, भगत और समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। कम्बल वितरित के दौरान बड़ी धूमधाम से नववर्ष का स्वागत किया गया। और संस्थान के फाउंडर विकास शर्मा ने बताया कि नववर्ष में अन्य आयोजन में इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम करके त्योंहार के रूप में मनाया जा सकता है!
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।