देश में कोरोना फिर बढ़ा: एक हफ्ते में 787 नए मामले, 11 की मौत; महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5 मौतें, एक्टिव केस 1047 पहुंचे

May 27, 2025 - 11:57
 0
देश में कोरोना फिर बढ़ा: एक हफ्ते में 787 नए मामले, 11 की मौत; महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5 मौतें, एक्टिव केस 1047 पहुंचे

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस समय देश में कुल 1047 एक्टिव केस हैं। इनमें सबसे ज्यादा 430 केस केरल में हैं, जबकि महाराष्ट्र में 208, दिल्ली में 104 और गुजरात में 83 मरीज हैं। कर्नाटक में कुल 80 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 73 सिर्फ बेंगलुरु में हैं।

पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 787 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 9 की मौतें बीते 7 दिनों में हुईं। अकेले महाराष्ट्र में 5 मौतें हुई हैं, जिनमें ठाणे में सोमवार को एक महिला की मौत भी शामिल है। अन्य मौतें राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में दर्ज की गई हैं।

ICMR के निदेशक डॉ. राजीव बहल ने जानकारी दी है कि फिलहाल देश में कोरोना के 4 वैरिएंट एक्टिव हैं – LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1। विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है, खासकर बुजुर्ग और पहले से बीमार लोगों के लिए। सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की गई है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।