सोनियासर सुखराम में उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण का शुभारंभ भामाशाह माल सिंह ने दान की जमीन

Dec 12, 2025 - 16:44
 0
सोनियासर सुखराम में उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण का शुभारंभ भामाशाह माल सिंह ने दान की जमीन

बीदासर। तहसील क्षेत्र के गांव सोनियासर सुखराम में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए भवन निर्माण की नींव गुरुवार को विधिवत रूप से रखी गई। इस मौके पर ग्रामवासियों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।

भामाशाह माल सिंह का बड़ा योगदान

गांव के भामाशाह माल सिंह ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए सवा बिघा भूमि दान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की है। भूमि का बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये आंका गया है, जो ग्राम विकास के लिए एक बड़ा योगदान माना जा रहा है।

भूमि दान के बाद अब भवन निर्माण कार्य 2.20 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि से किया जाएगा। प्रारंभिक चरण के रूप में 2.20 लाख रुपये की लागत से नींव निर्माण का कार्य शुरू हुआ।

शिक्षा विकास के नए युग की शुरुआत

एडवोकेट जितु सिंह सोनियासर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के निर्माण के लिए आवश्यक राशि स्वीकृत कर दी गई है। नया भवन तैयार होने के बाद गांव के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में बड़ी सुविधा मिलेगी और उन्हें दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि यह भवन गांव के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा और आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य देने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

ग्रामवासियों में उत्साह

विद्यालय निर्माण को लेकर गांव में काफी उत्साह देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह विद्यालय ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा देगा और गांव के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगा। ग्रामवासियों ने भामाशाह माल सिंह के योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

सभी गणमान्य रहे उपस्थित

नींव रखने के अवसर पर सरपंच कुशाल सिंह, भामाशाह माल सिंह, प्रधानाचार्य राम हरि, विजय, हुलासचंद शर्मा, श्रवण नाथ, गणेश फोजी, सवाई सिंह, राम सिंह, नानू राम तर्ड, मनोज मेघवाल, गजानंद सुथार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।