वीर तेजाजी महाराज  मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 20जून को

Jun 17, 2024 - 19:35
 0


आर.एल.खोत
भोपालगढ़ कस्बा के निकटवर्ती सरगिया खुर्द गांव में नवनिर्मित वीर तेजाजी महाराज मंदिर मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम  19 जून की रात्रि में तेजा गायन होगा। 20जून को मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी।साथ ही भक्तों के लिए महाप्रसादी  रखीं गई। जिसमें वीर तेजाजी महाराज मंदिर खरनाल के  भोपाजी दरियाव धोलिया एवं   रामस्नेही संप्रदाय के रामधाम खेड़ापा के आचार्य पुरुषोत्तम दास महाराज सद्गुरु भोलाराम की देवरी धाम रतकुड़िया के मंहत रमैयादास महाराज रामधाम खेड़ापा के उत्तराधिकारी गोविंद दास देवरी धाम रतकुड़िया के उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री एवं धर्मादास सहित भारी संख्या में भक्त गण शामिल होगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।