नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल पर चार्जशीट का कांग्रेस ने किया विरोध: देशभर में ED दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन, मोदी-शाह पर लगाए "धमकाने" के आरोप

Apr 16, 2025 - 11:07
 0
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल पर चार्जशीट का कांग्रेस ने किया विरोध: देशभर में ED दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन, मोदी-शाह पर लगाए "धमकाने" के आरोप

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को देशभर में ED कार्यालयों के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विपक्ष को "धमकाने" का आरोप लगाया।

ED की चार्जशीट के अनुसार, यह मामला नेशनल हेराल्ड अखबार और उससे जुड़ी संस्था एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। जांच के दौरान ED ने 12 अप्रैल को दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में 661 करोड़ की संपत्तियों को जब्त करने के लिए नोटिस जारी किया था। वहीं, मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने ED से केस डायरी भी तलब की है।

इससे पहले, 13 जून 2022 को राहुल गांधी से पूछताछ की गई थी। मंगलवार को ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी ED दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड डील मामले में पूछताछ हुई। कांग्रेस ने इन कार्रवाइयों को बदले की राजनीति करार दिया है और सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।