5 जून को गंगादशमी और पर्यावरण दिवस का संगम: सरकार करवाएगी जलस्रोतों पर पूजा, 10 नई परियोजनाएं होंगी लॉन्च, जल संरक्षण पखवाड़ा भी शुरू

May 29, 2025 - 11:48
 0
5 जून को गंगादशमी और पर्यावरण दिवस का संगम: सरकार करवाएगी जलस्रोतों पर पूजा, 10 नई परियोजनाएं होंगी लॉन्च, जल संरक्षण पखवाड़ा भी शुरू




मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को घोषणा की कि 5 जून को गंगादशमी और विश्व पर्यावरण दिवस का दुर्लभ संयोग राज्य सरकार जल स्वावलंबन पखवाड़े के रूप में मनाएगी। इस अवसर पर नदियों, तालाबों और अन्य जलस्रोतों पर पूजा-अर्चना, कलश यात्राएं और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पखवाड़ा 5 जून से 20 जून तक चलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दौरान पूरे प्रदेश में जल संग्रहण और संरक्षण की दिशा में 10 नई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। गांव और शहरों के लोगों को जल संरक्षण की गतिविधियों से जोड़कर इसे जन आंदोलन का स्वरूप देने की योजना है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएम निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को पखवाड़े की तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल स्वावलंबन केवल सरकारी प्रयास न होकर जनभागीदारी से ही सफल होगा। “सबका श्रम, सबकी सहभागिता” की भावना को केंद्र में रखते हुए प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

सरकार समाजसेवी संस्थाओं, भामाशाहों और जनप्रतिनिधियों से अभियान में सहयोग की अपेक्षा कर रही है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए जल सेवा, सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे लगाने जैसे प्रयासों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान में सहयोग देने वालों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

जल संरक्षण के इस महाअभियान को सरकार सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना से जोड़कर प्रदेश के हर नागरिक तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।