अति ओलावृष्टि से रबी की फसल चौपट का सर्वे करवाकर जल्द किसानो को मुआवजा दे,भारतीय किसान संघ पदाधिकारी

मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
विराटनगर।भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री डालचंद पटेल के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में ओलावृष्टि का विरोध प्रदर्शन करके जल्द ओलावृष्टि से चौपट फसल का सर्वे करवाकर मुआवजा की मांग को लेकर तहसीलदार पिंकी गुर्जर को जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा ।जिला उपाध्यक्ष नेपाल सिंह ने बताया की इस समय किसानो की रबी की फसल पककर तैयार थी।लेकिन बेमोशम बरसात के साथ ओलावृष्टि से किसानो की फसल चौपट हो गई ।जिला सह मंत्री भगवत सिंह ने बताया की 2021 से प्रदेश की किसानो के सामने प्राकृतिक आपदा पर आपदा आने से प्रदेश का किसान टूट चुका है सितंबर माह में बेमोश्म बाजरा की फसल चौपट हो गई ।जनवरी माह में शीतलहर और पाला पड़ने से फसल और सब्जियां नष्ट हो गई ।अब जिसमे बच्ची हुई फसल सब्जियों को गुरुवार को ओलावृष्टि से किसानो की सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया ।राजस्थान सरकार जल्द किसानो को मुआवजा दे।तहसील अध्यक्ष अर्जुन लाल लोमोड ने बताया की भारतीय किसान किसानो की समस्या को लेकर गंभीर है राज्य सरकार को भी गंभीरता से लेकर किसानो को मुआवजा देकर सबल दे।तहसील युवा प्रमुख जगदीश भाया ने बताया की किसानो की आर्थिक स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है इस और ना तो फसल बीमा ध्यान दे रही ओर ना ही सरकार । तहसील उपाध्यक्ष सोहन लाल मीना ने बताया की फसल बीमा कंपनी वर्ष में दो बार बीमा काट लेती है किसानो को मुआवजा एक बार भी नही देती जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति दिन प्रति दिन खराब हो रही है।इस मौके पर मालीराम गुप्ता, शंकर लाल तंवर, रामेश्वर गुर्जर, ओमप्रकाश ,पूर्व सरपंच श्रवन लाल गुर्जर ,पुराला सरपंच महेंद्र
कुमार ,पूर्व सरपंच लालचंद, रामस्वरूप ,प्रहलाद मीना, अर्जुन रावत, ज्ञानचंद मीना सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।