चीनी डिवाइस से मिले सिग्नल ने खोला मौत का दरवाजा: ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर के पास दाचीगाम के लिडवास जंगलों में रविवार को सुरक्षा बलों ने 6 घंटे तक चले ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी सुलेमान उर्फ आसिफ बताया जा रहा है, जो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में शामिल था। इस हमले में 25 टूरिस्ट और एक लोकल गाइड की हत्या कर दी गई थी।
खुफिया एजेंसियों को जंगल में चीनी कम्युनिकेशन डिवाइस से मिले सिग्नल के जरिए आतंकियों की लोकेशन का सुराग मिला था। इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण आतंकी एक तंबू में छिपे हुए थे, जिससे उनका ठिकाना ट्रेस हो गया।
मारे गए बाकी दो आतंकियों की पहचान जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। तीनों आतंकी पाकिस्तान से आए हुए थे। हालांकि, मारे गए एक आतंकी की पहचान को लेकर दिनभर भ्रम की स्थिति बनी रही। दरअसल, पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता हाशिम मूसा भी खुद को सुलेमान कहता था और उसका एक करीबी आतंकी भी इसी नाम से पहचाना जाता था।
कश्मीर जोन पुलिस ने देर शाम सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कि तीनों आतंकियों की पहचान की जा रही है और ऑपरेशन की डिटेल्स जल्द सार्वजनिक की जाएंगी।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति