बांग्लादेश में तख्तापलट को एक साल: 59 हिंदुओं की हत्या, 33 से रेप, मंदिरों पर हमले; सरकार बोली- शांति बहाल कर रहे

ढाका में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट को आज एक साल पूरा हो गया, लेकिन अल्पसंख्यक हिंदुओं की स्थिति बदतर होती जा रही है। अगस्त 2024 में जब हसीना देश छोड़ भारत आईं, तो उनके समर्थक माने जाने वाले हिंदू समुदाय पर हमलों की बाढ़ आ गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले एक साल में 59 हिंदुओं की हत्या हुई, 33 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ और कई मंदिरों को निशाना बनाया गया।
हसीना के जाने के बाद बनी डॉ. मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार से उम्मीद थी कि हालात सुधरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चटगांव निवासी देबाशीष कहते हैं कि आज के हालात पूर्वी पाकिस्तान के दौर से भी बदतर हैं। ढाका के गोविंद चंद्र प्रामाणिक बताते हैं कि प्रशासन भले एक्टिव हो, लेकिन आम मुस्लिमों में कट्टरपंथ बढ़ा है।
सरकार का दावा है कि वे शांति बहाली की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि हिंदू समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है और एक साल बाद भी उनके लिए हालात नहीं बदले।