सभापति ने किया पट्टा वितरण

Dec 26, 2022 - 15:28
 0
सभापति ने किया पट्टा वितरण

सुजानगढ़ (नि.सं.)। नगरपरिषद कार्यालय में सभापति निलोफर गौरी ने पट्टों का वितरण किया है। सभापति ने बताया कि 31 कृषि भूमि के व 19 पट्टे 69 ए, 1 स्टेट ग्रांट का पट्टा वितरीत किया गया है। इस दौरान पार्षद आसिफ अली चौहान, पार्षद इस्माईल खान, पार्षद मुकुल मिश्रा, जाकिर क्याल, पंकज घासोलिया, प्रदेश वाल्मिकी, तरूण सियोता आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सभापति निलोफर गौरी ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जिन लोगों ने आवेदन किए थे, उनके नियमानुसार अधिक से अधिक पट्टे देने के प्रयास नगरपरिषद कर रही है। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।