चाकसू के यूको बैंक में स्थापन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
जयपुर टाइम्स
चाकसू:- (निस.)चाकसू कस्बे में स्थित यूको बैंक में सोमवार 6 जनवरी को यूको बैंक का स्थापना दिवस पर 83 वाँ जन्मदिन के रूप में केक काट कर मनाया गया। जिसमें यूको बैंक के मैनेजर नितिन कुमार ने बताया की चाकसू में यूको बैंक सन् 1980 के लगभग से अपनी सेवाएं देता आ रहा है और हमारा बैंक यंग है और यंग रहेगा और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहा हैं जिसमें महिला साथी खुशबू गोयल को आगे रखते हुए केक कटवाया गया। इस दौरान विशाल नाकोड़ा शोरूम, भुनाराम, सुरेश, यूको बैंक के बी विक्रम, दीपक सहित अन्य बैंक के मूल्यवान ग्राहकों को भी बुलाकर स्वागत किया गया।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति