जयपुर में बिजनेसमैन ने की खुदकुशी, पत्नी का आरोप- RAS ने जान लेकर दिए 40 लाख, अब मैं क्या खाऊं?

Apr 21, 2025 - 13:00
 0
जयपुर में बिजनेसमैन ने की खुदकुशी, पत्नी का आरोप- RAS ने जान लेकर दिए 40 लाख, अब मैं क्या खाऊं?

जयपुर के करधनी इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन भारत कुमार सैनी ने रॉयल ग्रीन अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से शहर में हड़कंप मचा है। मृतक की पत्नी ने समझौते की खबरों को खारिज करते हुए कहा, “RAS मुक्ताराव ने मेरे पति की जान लेकर पैसे दिए हैं, अब 40 लाख से मैं क्या खाऊं? मुझे मेरे पति की आवाज चाहिए, बात करने वाला इंसान चाहिए।”

रोते-बिलखते हुए पत्नी ने पति के कपड़े दिखाते हुए कहा, “अब इनमें सिर्फ उनकी खुशबू है, हाथ-पैर नहीं हैं।” उन्होंने साफ कहा कि समझौता नहीं होगा, उन्हें न्याय चाहिए।

बिंदायका थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर RAS मुक्ताराव पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि शनिवार को मृतक के पिता भानुप्रताप ने FIR वापस लेने की अर्जी दी, जिसमें बताया कि 40 लाख रुपए में समझौता हो गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन पत्नी का बयान इस केस को नया मोड़ दे सकता है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।