जयपुर में 4 साल की बच्ची की निर्मम हत्या: मां और सौतेले पिता ने मिलकर मारा, शव 300 KM दूर अलमारी में छिपाया मिला
                                
जयपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 4 साल की मासूम बच्ची की मां और सौतेले पिता ने मिलकर हत्या कर दी। बच्ची का शव प्लास्टिक के कट्टे में डालकर 300 किलोमीटर दूर बारां जिले के भंवरगढ़ गांव लाया गया और अलमारी में छिपा दिया गया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार सुबह अलमारी से तेज बदबू आने लगी। शव से खून रिसने के बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भंवरगढ़ थाना पुलिस ने कट्टा खोलकर देखा तो उसमें बच्ची इशिका की लाश मिली।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महावीर और उसकी पत्नी रोशन कुमारी जयपुर के मुहाना इलाके में रहते थे। करीब सात महीने पहले महावीर ने टोंक निवासी रोशन कुमारी से दूसरी शादी की थी। रोशन के पहले पति से 4 साल की बेटी इशिका भी उनके साथ रहती थी।
बच्ची के दादा जयराम ने बताया कि 30 मई की शाम महावीर अपने बेटे नवीन के साथ गांव आया था। अगली सुबह अलमारी से बदबू आने पर शक हुआ। पोते नवीन ने दादा को बताया कि जयपुर में मम्मी-पापा ने इशिका को बेरहमी से पीटा था और गला दबाकर मार डाला। सुबह एक प्लास्टिक का कट्टा साथ लेकर गांव आए थे, जिसमें इशिका का शव था।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पूरे गांव और इलाके में इस क्रूर घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है।