बरड़ोती में जनसुनवाई का तहसीलदार ने किया निरीक्षण 

Dec 5, 2024 - 19:54
 0
बरड़ोती में जनसुनवाई का तहसीलदार ने किया निरीक्षण 


जयपुर टाइम्स 
सांभरलेक। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बरडोटी में गुरुवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन सरपंच मूलचंद गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया। जनसुनवाई में तहसीलदार कृष्णा शर्मा ने निरीक्षण किया और मौके पर ही परिवाद प्राप्त किए गए। कनिष्ठ सहायक रूपनारायण कुमावत ने बताया कि ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में छ परिवाद प्राप्त किए। घासी खा ग्राम झपोक की पुत्री रेशमा बानो और बाबू खा के पुत्र समीर मोहम्मद का जन्म प्रमाण पत्र देखकर मौके पर ही परिवाद का निस्तारण किया गया। परिवादी छोटू मोहम्मद ने रोड के किनारे से बबुल हटाने और श्योजी राम कुमावत ने पीएचडी विभाग की जर्जर टंकी को हटाने तथा भंवरी देवी और विनोद कुमार परिवाद संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया। इस मौके पर पटवारी बबीता वर्मा, पशु सहायक सुरेश कुमार कुमावत, सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी राधा चौधरी, एएनएम कस्तूरी शर्मा, वार्ड पंच छोटू मोहम्मद, बोदूराम यादव, लालाराम गुर्जर, पूरणमल वर्मा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक हरिओम यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता देवी, कमला देवी सहित आदि मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।