आईएएस चैरड़िया से मिले बीएल भाटी 

Jan 16, 2023 - 15:41
 0
आईएएस चैरड़िया से मिले बीएल भाटी 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी ने जिला गठन रामलुभाया कमेटी के सदस्य आईएएस श्रीराम चोरड़िया से मुलाकात की। भाटी ने सुजानगढ़ या सुजला को जिला घोषित करने के लिए ज्ञापन देकर मजबूती से पैरवी करते हुए कहा कि जन भावना को मध्यनजर रखते हुए इसी सत्र में जिला बनाया जावे और इस क्षेत्र को पुनः खोया हुआ गौरव लौटाया जावे। भाटी ने कहा कि वर्तमान में सुजानगढ में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के अतिरिक्त लगभग सभी सरकारी कार्यालय खुले हुए हैं। ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक दृष्टिकोण से सुजानगढ, लाडनूं, जसवंतगढ, बीदासर सहित आस-पास के क्षेत्र को सम्मिलित कर नया सुजला जिला बनाया जाना चाहिए। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।