बजट समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश – तय समय में पूरी हों घोषणाएं, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी विभाग तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करें ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर, समृद्ध और अग्रणी राजस्थान के लिए बनाई गई बजट योजना पर धरातल पर तेजी से काम होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने 'ग्रीन बजट' को प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया और “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे अभियानों की सराहना की। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए 'लखपति दीदी' योजना के तहत 20 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य दोहराया। साथ ही 'आयुष्मान राजस्थान' की दिशा में जिला अस्पतालों में डे-केयर सेंटर व डायबिटिक क्लिनिक की स्थापना की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार की स्थापना और राजीविका उत्पादों की ब्रांडिंग पर भी तेजी से काम हो। बैठक में प्रमुख विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जहां अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है, वहां कार्य में तेजी लाई जाए और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।