27 को विराटनगर कस्बा, मेड़ कुंडला सहित आसपास के बाजार रहेंगे संपूर्ण बंद

27 को विराटनगर कस्बा, मेड़ कुंडला सहित आसपास के बाजार रहेंगे संपूर्ण बंद


विराटनगर।नवगठित कोटपूतली बहरोड जिले में विराटनगर मेड़ कुंडला को शामिल करने के विरोध को लेकर 27 को संपूर्ण विराटनगर मैड़ कुंडला सहित आसपास के बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।  विराटनगर कस्बे के व्यापार मंडल के सभी अध्यक्षों ने बंद का पूर्ण समर्थन किया है।। साथ ही विराट नगर कस्बे में मामले को लेकर एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा कस्बे की हनुमान बगीची में विराटनगर बचाओ संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जगदीश प्रसाद यादव, भागीरथ शर्मा, पवन शर्मा जवानपुरा, सत्यनारायण सैनी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल मीणा, मुन्नालाल मधुर, शिवदान फागणा, भोमराज चेची, सीताराम सैनी, रमेश यादव, पूर्व सरपंच राजेश यादव, विरेन्द्र सूद, राजेंद्र सैनी, नरेंद्र शर्मा, नरेंद्र बबेरवाल, प्रेम सैनी, फूलचंद सैनी, गिरिराज सैनी, सीताराम सैनी, राम गोपाल गुरुजी,  बृजेश सैनी, धूणी लाल गुर्जर, गिर्राज सैनी, फूलचंद सैनी, उमराव सैनी, महेश सैनी, ओमप्रकाश जांगिड़, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, लीलाराम सैनी, जीवन राम योगी, रोमेश मिश्रा, दीपेश चौबे, अजय जैन, अजय यादव, राजेश यादव, रमेश यादव, गणेश योगी, धर्मपाल योगी पवन योगी पोखर मल सैनी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।