भर्तृहरि वन ग्रामीण समिति ने दिया ज्ञापन
अलवर
भर्तृहरि वन ग्रामीण समिति द्वारा जिला कलक्टर के नाम वन अधिकार अधिनियम लागू कराने और सरिस्का अभ्यारण का नाम भर्तृहरि अभ्यारण करने की माग को लेकर ज्ञापन दिया गया ओमप्रकाश ढहलावास सरिस्का संगत समिति अध्यक्ष ने बताया कि देश व क्षेत्र की पहचान उसकी सभ्यता से होती है इस क्षेत्र की सभ्यता की पहचान यहाँ के लोक देवता से है जो कि बाबा भृतहरि है ज्ञापन के दौरान ओमप्रकाश ढहलावास, अनूप दायमा, मातादीन, संजना, दयाराम, सुभाष, सुरेश, रामफल, श्रीराम, मुकेश, रामनिवास, कानाराम, विश्राम, सीताराम, बद्री, सुगाल, रामूलाल, सीताराम कसाना, घनश्याम, पुरन, करना राम मीणा, भोटया सहित कई लोग मौजूद रहे।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।