भामाशाह मुरली मनोहर का हुआ सारोठिया में स्वागत 

Dec 12, 2025 - 15:48
 0
भामाशाह मुरली मनोहर का हुआ सारोठिया में स्वागत 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। निकटवर्ती गांव सारोठिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को भामाशाह द्वारा जूते व जुराब वितरित किए गए। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश मंत्री पूसाराम स्वामी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से आठवीं तक के सभी नामांकित 77 विद्यार्थियों को भामाशाह मुरली मनोहर टाक (मुनीमजी) के आर्थिक सौजन्य से जूते व जुराब वितरित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गोपाललाल यादव ने की। मुख्य अतिथि सुजानगढ़ ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पूनिया ने विशेष रूप से बालिका शिक्षा पर बल देते हुए राष्ट्र की प्रगति में उनके योगदान को रेखांकित किया तथा भामाशाह के इस पुनित कार्य के लिए साधुवाद दिया। विशिष्ट अतिथि श्रीराम मंगलम् अस्पताल, लाडनू के चिकित्सक श्याम सुंदर सैनी ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए उनके सर्वांगीण विकास को रेखांकित करते हुए योग व खेल गतिविधियों में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।     अति विशिष्ट अतिथि भामाशाह मुरली मनोहर टाक (मुनीमजी), पूर्व सरपंच पुरखाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि तखुराम बाबरी, वार्ड पंच बंशीधर सेन, संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर पारीक मंचस्थ रहेे। भामाशाहों को प्रेरित करने वाले शाला के अध्यापक सतपाल सिंह मीणा का मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता पूनिया द्वारा साफा व शोल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत लिछमणराम गोदारा, रामलाल कंसोटिया, दामोदर दंतुसलिया, मूलाराम कताला, जीवनदान देवल, राजकुमारी मीना, सुमित्रा गोदारा, सोहनलाल मेघवाल, दिलीप सिंह राठौड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार, हरजीराम कताला, राजेंद्र डुडी, लूणदास स्वामी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के स्टाफ सचिव पूसाराम स्वामी ने किया।

फोटो केप्शन: सुजानगढ़-कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थी और अतिथिगण।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।