भजन लाल सरकार ने दी एक और सौगात राजस्थान में बेटियों की शादी पर अब मिलेंगे 75000 हजार रुपए

Feb 26, 2025 - 20:42
 0
भजन लाल सरकार ने दी एक और सौगात  राजस्थान में बेटियों की शादी पर अब मिलेंगे 75000 हजार रुपए

-
 
जयपुर टाइम्स 
जयपुर(कासं.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक और सौगात प्रदेशवासियों को दी है। सीएम भजनलाल ने महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के जरिए कृषि मंडियों में काम करने वाले श्रमिकों को बेटियों के विवाह के समय दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की है। काबिले गौर है कि सरकार समय-समय पर आर्थिक मदद करती है। यह आर्थिक मदद अलग-अलग तरीकों से की जाती है, जैसे बच्चे पैदा होने, बच्चों की शिक्षा और बेटियों की शादी पर सरकार से आर्थिक मदद मिलती है। योजना के जरिए मंडी में काम करने वाले श्रमिकों को बेटियों की शादी के लिए राजस्थान सरकार पहले 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती थी। अब भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सहायता राशि को बढ़ा दिया है। अब इस योजना में श्रमिकों की दो बेटियों की शादी पर 25 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। अब प्रति विवाह को मंडियों में काम करने वाले श्रमिकों को 75-75 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।  पीएम मोदी की मंशा अनुरूप राज्य सरकार किसान, गरीब, महिला एवं युवाओं के कल्याण के प्रति कृतसंकल्पित होकर काम कर रही है। इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत विवाह सहायता राशि में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की है। सीएम की तरफ से यह मंजूरी बजट घोषणा के क्रम में दी गई है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।