भंवर गुर्जर के नेतृत्व में गोविन्द सिंह डोटासरा से मुलाकात 

Dec 19, 2024 - 21:07
 0
भंवर गुर्जर के नेतृत्व में गोविन्द सिंह डोटासरा से मुलाकात 


जयपुर टाइम्स 
जयपुर। आगामी नगर निकाय और पंचायती राज चुनावो को लेकर कांग्रेस ओबीसी विभाग ब्लॉक अध्यक्ष झोटवाड़ा के अध्यक्ष भंवर गुर्जर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की 
 ब्लॉक अध्यक्ष भंवर गुर्जर बताया कि डोटासरा ने आगामी चुनाव के लिए फीडबैक लिया और पार्टी संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान आगामी चुनावों पर भी चर्चा की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामियों को आमजन के बीच में ले जाए और गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराएं। इस दौरान युवराज वशिष्ठ प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, जितेंद्र मीणा युवा कांग्रेस, पूरणमल चौधरी आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।