बेनीवाल ने किया पोस्टर का विमोचन

Apr 22, 2023 - 16:23
 0
बेनीवाल ने किया पोस्टर का विमोचन


सुजानगढ (नि.सं.)। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने स्थानीय बिजारणिया बास में 25 अप्रेल को होने वाले वीर तेजाजी महाराज के जागरण के पोस्टर का विमोचन किया। छापर रोड़ स्थित एक गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में एडवोकेट  पृथ्वीराज गंडास, अमृता चौधरी, लालचंद मूंड, छोटूराम गुलेरिया, धनराज रणवा, पीथाराम ज्याणी, सहीराम बिजारणिया, तेजपाल बिजारणिया, तेजपाल जाट, नगेंद्र रणंवा, गोपाल बिजारणिया, गोपाल ज्याणी, गोपाल फांडी, मूलाराम फांडी, सुरेंद्र भामू, भंवरलाल ज्याणी, बाबूलाल बिजारणिया, गोपी गुलेरिया, गणेश सारण, चेतन, सुनील गंडास, सुभाष मंडा सहित बिजारणियां मोहल्ले के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिन्होंने हनुमान बेनीवाल को जागरण का न्योता दिया। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।